मप्र में प्रोग्रामर, स्टेनो टाइपिस्ट और असिस्टेंट की भर्ती।
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने 27 असिस्टेंट प्रोग्रामर, स्टेनो टाइपिस्ट और असिस्टेंट ग्रेड-III की रिक्रूटमेंट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 5 फरवरी से 4 मार्च 2016 तक अप्लाई कर सकते हैं।
1. असिस्टेंट प्रोग्रामर : 01
पे स्केल : 9300-34800 रुपए+ ग्रेड पे 3600 रुपए।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : कम्प्यूटर साइंस में बीई/ इलेक्ट्रानिक्स और कम्युनिकेशन में बीई।
एज : 21 से 40 वर्ष
एज : 21 से 40 वर्ष
2. स्टेनो टाइपिस्ट : 04
पे स्केल : 5200-20200 रुपए+ 1900 रुपए ग्रेड पे
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : हायर सेकंडरी+ स्टेनोग्राफी के साथ टाइपिंग का ज्ञान
एज : 18 से 40 वर्ष
असिस्टेंट : 22
पे स्केल : 5200-20200 रुपए+ 1900 रुपए ग्रेड पे
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : हायर सेकंडरी+ स्टेनोग्राफी के साथ टाइपिंग का ज्ञान
एज : 18 से 40 वर्ष
(आयु गणना 1 जनवरी 2016 के आधार पर)
सिलेक्शन : रिटन एग्जाम और इंटरव्यू
ऐसे करें अप्लाई : वेबसाइट www.mponline.gov.in या www.mppsc.com या www.mppsc.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रिंट आउट कॉपी के साथ सेल्फ अटेस्टेड जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ एप्लिकेशन इस पते पर भेजे:- सचिव मप्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC), रेजीडेंसी एरिया, इंदौर (मप्र) पिन-452001
जूनियर पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट की भर्ती।
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट की 185 पोस्ट पर रिक्रूटमेंट के लिए एप्लिकेशन मांगी है। इन पोस्ट के लिए पे स्केल 5,200-20,200 रुपए+ ग्रेड पे 2400 रुपए है।
पोस्ट का नाम : जूनियर पर्सनल असिस्टेंट
वैकेंसी की संख्या : 154
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आर्ट, कॉमर्स, साइंस, कम्प्यूटर एप्लिकेशन, मैनेजमेंट में फर्स्ट डिविजन मार्क्स के साथ ग्रैजुएशन की डिग्री या कमर्शियल/ सेक्रेटियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा। साथ ही स्टेनोग्राफर/ स्टेनो टायपिस्ट और न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड और कम्प्यूटर पर काम करने का ज्ञान हो।
पोस्ट का नाम : स्टेनोग्राफर
वैकेंसी की संख्या : 04
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आर्ट/ कॉमर्स / साइंस/ कम्प्यूटर एप्लिकेशन/ मैनेजमेंट में फर्स्ट डिविजन मार्क्स के साथ ग्रैजुएशन की डिग्री या कमर्शियल/ सेक्रेटियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा। साथ ही स्टेनोग्राफर/ स्टेनो टायपिस्ट और न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड और कम्प्यूटर पर काम करने का ज्ञान हो।
वैकेंसी की संख्या : 04
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आर्ट/ कॉमर्स / साइंस/ कम्प्यूटर एप्लिकेशन/ मैनेजमेंट में फर्स्ट डिविजन मार्क्स के साथ ग्रैजुएशन की डिग्री या कमर्शियल/ सेक्रेटियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा। साथ ही स्टेनोग्राफर/ स्टेनो टायपिस्ट और न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड और कम्प्यूटर पर काम करने का ज्ञान हो।
पोस्ट का नाम : असिस्टेंट
वैकेंसी : 27
वैकेंसी : 27
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आर्ट/ कॉमर्स / साइंस/ कम्प्यूटर एप्लिकेशन/ मैनेजमेंट में फर्स्ट डिविजन मार्क्स के साथ ग्रैजुएशन की डिग्री या कमर्शियल/ सेक्रेटियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा। और कम्प्यूटर पर काम करने का ज्ञान हो।
एज : 18 से 26 वर्ष, ओबीसी के लिए 29 और एसटी/ एसटी के लिए 31 वर्ष, आयु गणना 11 फरवरी 2016 के आधार पर।
सिलेक्शन : रिटन टेस्ट और स्किल टेस्ट
पंजाब में सिंचाई विभाग में 100 एडीई की भर्ती।
पंजाब सरकार ने सिंचाई विभाग में सब-डिविजनल इंजीनियर की 100 वैकेंसी पर रिक्रूटमेंट करने के लिए बीई (सिविल/ मैकेनिकल) पास कैंडिडेट्स से अप्लिकेशन मांगी है। इस पोस्ट के लिए पे स्केल 15600-39100 रुपए और ग्रेड पे 5400 रुपए है। 7 फरवरी 2016 तक अप्लाई किया जा सकता है।
1. सब-डिविजनल इंजीनियर (सिविल) : 90
एजुकेशनल एलिजिबिलिटी : सिविल में इंजीनियरिंग की डिग्री
2. सब-डिविजनल इंजीनियर (मेकैनिकल) : 10
एजुकेशनल एलिजिबिलिटी : मेकैनिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री
सिलेक्शन प्रोसेस : प्रारंभिक और मुख्य लिखित परीक्षा, रिटन टेस्ट की मेरिट के आधार पर चयन होगा।
एज : 18 से 37 वर्ष (SC/ST/BC: 18-42 वर्ष)
ऐसे करें अप्लाई: पंजाब सरकार के सिंचाई विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करें।
यूपीएसएसएससी में रिक्रूटमेंट।
यूपीएसएसएससी लखनऊ ने एंटरटेनमेंट एंड बेटिंग टैक्स इंस्पेक्टर, असिस्टेंट हार्टिकल्चर इंस्पेक्टर, टैक्स ऑफिसर समेत विभिन्न पदों के लिए 288 वैकेंसी की रिक्रूटमेंट के लिए लिए ग्रैजुएट्स से अप्लिकेशन मांगी है। इनके लिए 3 फरवरी तक अप्लाई किया जा सकता है।
1- एंटरटेनमेंट एंड बेटिंग टैक्स इंस्पेक्टर : 67
पे स्केल : 9300-34800 रुपए+ 4200 रुपए
एजुकेशन एलिजिबिलिटी : ग्रैजुएट
पे स्केल : 9300-34800 रुपए+ 4200 रुपए
एजुकेशन एलिजिबिलिटी : ग्रैजुएट
2. असिस्टेन्ट हार्टिकल्चर इंस्पेक्टर : 122
पे स्केल : 5200-20200 रुपए+ 2400 रुपए
एजुकेशनल एलिजिबिलिटी : एग्रीकल्चर/ बॉयोलॉजी में बीएससी
पे स्केल : 5200-20200 रुपए+ 2400 रुपए
एजुकेशनल एलिजिबिलिटी : एग्रीकल्चर/ बॉयोलॉजी में बीएससी
3. टैक्स इंस्पेक्टर : 35
पे स्केल : 9300-34800 रुपए+ 4200 रुपए
एजुकेशनल एलिजिबिलिटी : ग्रैजुएट
पे स्केल : 9300-34800 रुपए+ 4200 रुपए
एजुकेशनल एलिजिबिलिटी : ग्रैजुएट
एज : 21-40 वर्ष (1जुलाई 2016 के आधार पर), नियमानुसार विशेष वर्ग को छूट।
सिलेक्शन प्रोसेस : रिटन टेस्ट और इंटरव्यू
जॉब लोकेशन : उत्तर प्रदेश
ऐसे करें अप्लाई : इच्छुक कैंडिडेट्स वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर पार्ट-1 के लिए 3 फरवरी 2016 तक और पार्ट-2 के 7 फरवरी 2016 तक अप्लाई कर सकते हैं।
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन और एडमिन स्टाफ की भर्ती।
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेन्ट ऑर्गनाइजेशन ने विभिन्न पोस्ट की 1142 वैकेंसी के लिए 10वीं, आईटीआई, बीएसएसी पास कैंडिडेट से 8 फरवरी 2016 तक एप्लिकेशन मांगी है।
ये रिक्रूटमेंट सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) के तहत डीआरडीओ इंट्री टेस्ट के जरिए की जाएगी।
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- बी (एसटीए 'बी') : 564
एजुकेशनल एलिजिबिलिटी : बीएससी/ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ संबंधित टेक्नोलॉजी में
टेक्नीशियन ए (टेक 'ए') : 345
एजुकेशनल एलिजिबिलिटी : 10वीं पास+ संबंधित ट्रेड में आईटीआई
एडमिन एंड एलाइड कैडर : 233 (केवल जूनियर ट्रांसलेटर/स्टेनोग्राफर ग्रेड-2/ एडमिन एंड स्टोर असिस्टेंट) और असिस्टेन्ट हलवाई-कम-कुम और व्हीकल ऑपरेटर 'ए'
एजुकेशनल एलिजिबिलिटी : 10वीं/12वीं/ ग्रैजुएशन
ऐसे करें अप्लाई : वेबसाइट http://www.drdo.gov.in/drdo/ceptam/ceptamnoticeboard.html पर कैंडिडेट्स 8 फरवरी 2016 तक ऑनलाइन अप्लाई करें।
BHEL में ट्रेनी इंजीनियरर्स की 200 जॉब्स के लिए भर्ती।
बीएचईएल ने 200 ट्रेनी इंजीनियर्स की रिक्रूटमेंट के लिए योग्य कैंडिडेट्स से अप्लिकेशन मांगी है। ये पोस्ट मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के लिए है। कैंडिडेट्स 1 फरवरी 2016 तक अप्लाई कर सकते हैं। इन नियुक्तियों के लिए गेट 2016 के अंकों का आधार होगा। इसमें प्रदर्शन के बेस पर इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।
क्र. | ब्रांच | वैकेंसी |
1. | मेकैनिकल | 115 |
2. | इलेक्ट्रिकल | 60 |
3. | इलेक्ट्रॉनिक्स | 15 |
4. | मेटालगरी | 10 |
एजुकेशन क्वालिफिकेशन : बीई/ बीटेक या मास्टर डिग्री संबंधित ब्रांच में।
एज : 27 वर्ष (1 सितंबर 2015 के आधार पर), PWD कैटेगरी को 10 वर्ष, SC/ST को 5 और OBC-NCL को 3 वर्ष की छूट।
सिलेक्शन प्रोसेस : गेट 2016 के मार्क्स के आधार पर कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई : वेबसाइट http://careers.bhel.in पर ऑनलाइन 1 फरवरी 2016 तक अप्लाई करें। ऑनलाइन एप्लिकेशन सब्मिट करने के बाद ऑनलाइन कॉपी की हार्ड कॉपी और सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजे: सीनियर डीजीएम (एचआरएम), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, बॉयलर ऑग्जलियारीज प्लांट, रानीपेट-632401 तमिलनाडु। अप्लिकेशन 8 फरवरी 2016 तक इस पते पर पहुंच जाना चाहिए।
सिविल जज की भर्ती
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने 206 सिविल जज की रिक्रूटमेंट करने के लिए एप्लिकेशन मांगी है। ये भर्ती 29वीं बिहार ज्यूडिशियल सर्विसेस कॉम्पिटीटिव एग्जाम के जरिए की जाएंगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : लॉ में ग्रैजुएशन और बार काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन हो।
एज : 22-35 वर्ष (1 अगस्त 2012 के आधार पर) विशेष वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट
सिलेक्शन : रिटन टेस् और इंटरव्यू
कैसे करें अप्लाई : वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर 22 जनवरी 2016 से 5 फरवरी 2016 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और 22 फरवरी 2016 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एप्लिकेशन की हार्डकॉपी और जन प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, शैक्षणिक योग्यता के सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और चालान की कॉपी स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से निर्धारित समय सीमा में पहुंच जाना चाहिए। डाक इस पते पर भेजें : ज्वाइन्ट सेक्रेटरी-कम- एग्जामिनेशन कंट्रोलर, बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन,15 जवाहर लाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना-800001
राज्य सेवा में डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी एसपी समेत विभिन्न अधिकारियों
की 320 पोस्ट पर रिक्रूटमेंट
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस और सेन्ट्रल आर्म्ड फोर्सेस (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की रिक्रूटमेंट के लिए एप्लिकेशन मांगी है। इन पोस्ट के लिए 5 फरवरी 2016 तक अप्लाई किया जा सकता है। वैकेंसीज की संख्या का निर्धारण बाद में किया जाएगा। इन पोस्ट के लिए रिटन एग्जाम 20 मार्च 2016 (Paper-I) और 5 मई 20016 (Paper-II) को होगी।
1. दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (Executive)
पे स्केल : 9300 रुपए-34800 रुपए+ ग्रेड पे 4200 रुपए
एलिजिबिलिटी : ग्रैजुएट+ फिजिकल स्टैंडर्ड के अनुसार योग्य होना चाहिए।
2. सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस में सब-इंस्पेक्टर
पे स्केल : 9300 रुपए-34800 रुपए+ ग्रेड पे 4200 रुपए
एलिजिबिलिटी : ग्रैजुएट+ फिजिकल स्टैंडर्ड के अनुसार योग्य होना चाहिए।
3. सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर
पे स्केल : 5200 रुपए-20200 रुपए+ ग्रेड पे 2800 रुपए
पे स्केल : 5200 रुपए-20200 रुपए+ ग्रेड पे 2800 रुपए
एलिजिबिलिटी : ग्रैजुएट+ फिजिकल स्टैंडर्ड के अनुसार योग्य होना चाहिए।
एज : 20 से 25 वर्ष (1जनवरी 2016 के आधार पर), एसटी,एससी के लिए 5 और ओबीसी के लिए 3 साल की छूट।
सिलेक्शन प्रोसेस : रिटन ( (Paper-I) & (Paper-II) मल्टीपल च्वाइस के आधार पर अब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।
ऐसे करें अप्लाई : इच्छुक कैंडिडेट्स वेबसाइट www.ssconline2.gov.in पर 2 फरवरी 2016 तक (पार्ट-1) के लिए और पार्ट-2 के लिए 5 फरवरी 2016 तक अप्लाई करें।
सीनियर टीचर्स की कई वैकेंसी, पे स्केल 9300-34800 रुपए
राजस्थान पीएससी ने विभिन्न सब्जेक्टस के 211 सीनियर टीचर (स्पेशल एजुकेशन) की पोस्ट पर रिक्रूटमेंट के लिए एप्लिकेशन मांगी है। इन पोस्ट के लिए पे स्केल 9300-34800 रुपए है। कैंडिडेट्स 21 फरवरी 2016 तक अप्लाई कर सकते हैं। ये पोस्ट सेकंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत हैं।
क्र. | विषय | वैकेंट पोस्ट |
1. | गणित | 36 |
2. | अंग्रेजी | 35 |
3. | विज्ञान | 34 |
4. | हिंदी | 35 |
5. | सामाजिक विज्ञान | 37 |
6. | संस्कृत | 31 |
7. | उर्दू | 3 |
पे स्केल : 9300-34800 रुपए+ ग्रेड पे 4200
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: विभिन्न सब्जेक्ट्स के टीचर्स के लिए इस लिंक को क्लिक कीजिए।
एज : 18 से 35 वर्ष (1 जनवरी 2017 के आधार पर), विभिन्न वर्गो को नियमानुसार छूट।
सिलेक्शन प्रोसेस : रिटन एग्जामिनेशन और इंटरव्यू
ऐसे करें अप्लाई : वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in या rpsconline.rajasthan.gov.in पर 21 फरवरी 2016 तक ऑनलाइन अप्लाई करें।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) में एसआई और एएसआई की भर्ती।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस और सेन्ट्रल आर्म्ड फोर्सेस (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की रिक्रूटमेंट के लिए एप्लिकेशन मांगी है। इन पोस्ट के लिए 5 फरवरी 2016 तक अप्लाई किया जा सकता है। वैकेंसीज की संख्या का निर्धारण बाद में किया जाएगा। इन पोस्ट के लिए रिटन एग्जाम 20 मार्च 2016 (Paper-I) और 5 मई 20016 (Paper-II) को होगी।
1. दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (Executive)
पे स्केल : 9300 रुपए-34800 रुपए+ ग्रेड पे 4200 रुपए
एलिजिबिलिटी : ग्रैजुएट+ फिजिकल स्टैंडर्ड के अनुसार योग्य होना चाहिए।
2. सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस में सब-इंस्पेक्टर
पे स्केल : 9300 रुपए-34800 रुपए+ ग्रेड पे 4200 रुपए
एलिजिबिलिटी : ग्रैजुएट+ फिजिकल स्टैंडर्ड के अनुसार योग्य होना चाहिए।
3. सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर
पे स्केल : 5200 रुपए-20200 रुपए+ ग्रेड पे 2800 रुपए
पे स्केल : 5200 रुपए-20200 रुपए+ ग्रेड पे 2800 रुपए
एलिजिबिलिटी : ग्रैजुएट+ फिजिकल स्टैंडर्ड के अनुसार योग्य होना चाहिए।
एज : 20 से 25 वर्ष (1जनवरी 2016 के आधार पर), एसटी,एससी के लिए 5 और ओबीसी के लिए 3 साल की छूट।
सिलेक्शन प्रोसेस : रिटन ( (Paper-I) & (Paper-II) मल्टीपल च्वाइस के आधार पर अब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।
ऐसे करें अप्लाई : इच्छुक कैंडिडेट्स वेबसाइट www.ssconline2.gov.in पर 2 फरवरी 2016 तक (पार्ट-1) के लिए और पार्ट-2 के लिए 5 फरवरी 2016 तक अप्लाई करें।
यूपी में वीडीओ की 3133 वैंकेसी पर रिक्रूटमेंट प्रक्रिया शुरू।
उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) लखनऊ ने ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) की 3133 वैंकेसी पर रिक्रूटमेंट के लिए एप्लिकेशन मांगी है। इन पोस्ट के लिए 12वीं पास (साइंस/एग्रीकल्चर) कैंडिडेट्स 10 फरवरी 2016 तक अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 12वीं पास (साइंस/ एग्रीकल्चर) + सरकार से मान्यता प्राप्त CCC ऑपरेशन में कम्प्यूटर सर्टिफिकेट ।
सिलेक्शन : रिटन एग्जामिनेशन और इंटरव्यू
एज : 18 से 40 वर्ष (1 जुलाई 2016 के आधार पर), विशेष वर्गों को नियमानुसार छूट।
ऐसे करें अप्लाई : इच्छुक कैंडिडेट्स यूपीएसएसएससी की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर 10 फरवरी तक अप्लाई करें।
आरपीएफ महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती
साउथ सेन्ट्रल रेलवे ने महिला कॉन्स्टेबल की 2030 वैकेंसी पर रिक्रूटमेंट के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स से एप्लिकेशन मांगी है। इन पोस्ट के लिए 1 मार्च 2016 तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
पे स्केल : 5200 से 20200 रुपए
एज : 18-25 वर्ष (एसटी/एससी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 साल की छूट)
सिलेक्शन प्रोसेस : रिटन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू
No comments:
Post a Comment